
अंतर्राष्ट्रीय राइफल और पिस्टल शूटर दिव्यांग दीपक सैनी ने नई मिशाल कायम की है। जहां उन्होने अपने मैडलों से देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है वहीं अब दीपक सैनी युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करेंगे। दीपक अब की बार रियो पैरा ओलंपिक्स में जाने से चूक गए तो उन्होंने अपनी शूटिंग रेंज ही बना डाली ।
हालाकि उसके पास पैसों का अभाव थे लेकिन उसने पुरस्कारों के रूप में मिले तमाम पैसों को इस पर खर्च कर दिया। यह शूटिंग रेंज पूरी तरह तैयार हो चुकी है और कुछ ही दिनों में रेंज का विधिवत उद्धघाटन भी करवा दिया जाएगा।
रेंज में शूटिंग के बेहतरीन दिव्यांग खिलाड़ियों को दीपक सैनी खुद प्रशिक्षण देकर मुफ्त में तैयार करेंगे।

Leave a comment