कुंबले ने किया इशारा, कोलकाता टेस्ट में उतर सकता है ये धुरंधर स्पिनर

कुंबले ने किया इशारा, कोलकाता टेस्ट में उतर सकता है ये धुरंधर स्पिनर

कोलकाता : फिरकी गेंदबाजों की मददगार मानी जाने वाली ईडन गार्डेंस की पिच पर लेग स्पिनर अमित मिश्रा को शुक्रवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है। मिश्रा को बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में गेंद और बल्ले के साथ खूब पसीना बहाते देखा गया।

दूसरी तरफ टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने भी कोलकाता टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना से इंकार नहीं किया है। उन्होंने कहा, हम सिर्फ उन्हीं चीजों पर गौर करेंगे, जिसकी खेलने उतरने वाली टीम को जरूरत होगी। कुंबले खुद भी लेग स्पिनर रहे हैं। उन्होंने ईडन में काफी मैच खेले हैं और यहां की पिच की प्रकृति से भली-भांति वाकिफ हैं इसलिए मिश्रा को मौका मिलने के अच्छे आसार हैं।

मिश्रा के साथ एक लाभ यह भी है कि वह निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किये जाने पर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक को कुर्बानी देनी पड़ सकती है। ज्यादा संभावना रहाणे की ही है, क्योंकि रोहित का ईडन में शानदार रिकॉर्ड रहा है। रोहित ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 35 रन के बाद दूसरी पारी में नाबाद 68 रन बनाए। जबकि रहाणे ने पहली पारी में 18 और दूसरी में 40 रन बनाए।

Leave a comment