दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान कोहली ने सुनाई खुशखबरी

दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान कोहली ने सुनाई खुशखबरी

कोलकाता : भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले खुशखबरी मिली जब उसके स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस मैच के लिए फिट घोषित किए गए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अश्विन पूरी तरह फिट है और इस मैच में खेलेंगे। 

इससे पहले मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्सन थी कि उंगली में चोट के चलते अश्विन का इस मैच में खेलना संदिग्ध है। यह भी बताया गया था कि अश्विन के चोट के चलते ही जयंत यादव को कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया था। लेकिन कोहली ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त स्पिनर की मांग किए जाने की वजह से जयंत को शामल किया गया। 

कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, ईडन गार्डंस की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी। पिच कैसी भी हो, हम विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। टीम कॉम्बिनेशन के बारे में कोहली ने कुछ भी उजागर करने से इंकार करते हुए कहा कि इसका फैसला मैच से पहले सुबह किया जाएगा। 

भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और उसका इरादा इस मैच को जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंचने का रहेगा।

Leave a comment