बहादुरगढ़ : आर्थिक तंगी से जूझ रही खिलाड़ी, विश्व किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स&

बहादुरगढ़ : आर्थिक तंगी से जूझ रही खिलाड़ी, विश्व किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स&

बहादुरगढ़ के गोयला कलां गांव की आर्थिक तंगी से जूझ रही खिलाड़ी कुसुम ने विश्व किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है। फाईनल मुकाबले से ठीक पहले चोट लगने के कारण कुसुम गोल्ड मेडल का मुकाबला रूस की खिलाड़ी से हार गई थी। 

रजत पदक जीतकर लौटी कुसुम का बुधवार को बहादुरगढ़ में फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। विश्व प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने पर कुसुम का सीधा चयन 2017 में होने वाले एशियन इंडोर गेम्स के लिये भी हो गया है।

वहीं इस दौरान कुसुम ने बताया कि इस जीत से उसका हौसला बढ़ा है और वो अब आगे देश के लिये और ज्यादा मेडल जीतकर लायेगी।

Leave a comment