BCCI को SC की फटकार, लोढ़ा समिति पर 6 अक्टूबर तक जवाब देने को कहा

BCCI को SC की फटकार, लोढ़ा समिति पर 6 अक्टूबर तक जवाब देने को कहा

नई दिल्ली : लोढ़ा कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा कि बीसीसीआई उसकी सिफारिशों को लागू नहीं कर रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार समिति ने बीसीसीआई के वर्तमान पदाधिकारियों को हटाकर नई कमेटी बनाने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बीसीसीआई को 6 अक्टूबर तक जवाब देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सिफारिशों के खिलाफ 18 जुलाई के बाद के फैसले रद्द कर दिए।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय बोर्ड बदलावों को लागू करने के लिए भी तैयार नहीं है। बीसीसीआई सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं कर रहा है। समीति ने कहा है कि ये सिफारिशें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कामकाज में सुधार लाने के लिए दी गई हैं। पैनल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से गुहार की कि इस मामले की जल्द सुनवाई की जाए।

इस पर चीफ जस्टिस ने कहा, हम मामले की सुनवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बीसीसीआई को फटकार लगाई और उसे आदेश का पालन करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए 6 अक्टूबर तक का समय दिया है। लोढ़ा समीति ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआइ हर कदम पर सुधारों को रोकने में लगा हुआ है। गौरतलब है कि उचतम न्यायालय ने 2013 आइपीएल स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण के बाद लोढ़ा समिति का गठन किया था।

Leave a comment