कोलकाता टेस्ट के लिए टीम इंडिया में गौतम गंभीर की वापसी

कोलकाता टेस्ट के लिए टीम इंडिया में गौतम गंभीर की वापसी

नई दिल्ली : लंबे समय से टीम इंडिया के बाहर बैठे सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर की टीम में वापसी हुई है। गंभीर कोलकाता में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्‍ट मैच के लिए टीम में शामिल किए गए हैं।

चयनकर्ताओं ने यह फैसला भारतीय ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल के चोटिल होने के बाद लिया है। लोकेश पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझते दिखाई दिए थे।

दूसरे टेस्‍ट में लोकेश की जगह शामिल होने वाले गौतम गंभीर वर्ष 2014 के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। गंभीर ने वर्ष 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने महज तीन रन बनाए थे।

टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद गंभीर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हाल ही में खत्म हुए दुलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर गंभीर ने टीम में अपनी वापसी की दावेदारी पेश की थी।

टीम इंडिया में सिलेक्‍शन के बाद गंभीर ने ट्वीट करते हुए अपने खुशी जाहिर की। गौतम ने ट्वीट कर लिखा, डेब्‍यू करने वाले का उत्‍साह, अनुभवी का यकीन, एक नौसिखिए की घबराहट मुझे सब महसूस हो रहा है। ईडन में महत्‍वकांक्षाओं से भरपूर में आ रहा हूं।

अपने दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, देश के लिए खेलने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। टेस्‍ट क्रिकेट, व्‍हाइट्स, लाल गेंद और भारतीय कैप फिर से। धन्‍यवाद बीसीसीआई, आप सभी को भी आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्‍यवाद।

गंभीर भारत के लिए अब तक 56 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 42.58 की औसत से 4046 रन बनाए हैं और टेस्ट में 206 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Leave a comment