कुरुक्षेत्र :खेल परिसर में हुआ पहला इंटर कॉलेज वॉलीवाल टूर्नामेंट

कुरुक्षेत्र :खेल परिसर में हुआ पहला इंटर कॉलेज वॉलीवाल टूर्नामेंट

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पहला इंटर कॉलेज वॉलीवाल टूर्नामेंट हुआ। जिसमें चार जोन में विभिन्न कालेजों की टीमों के मुकाबले हुए। चार जोन में हुए इन मुकाबलों में लीग मैचों में चार टीमें जनता कॉलेज कौल, बी पी आर कालेज कुरुक्षेत्र, एम एन कालेज शाहाबाद और डी.ए.वी कॉलेज करनाल की टीम पहुंची है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल विभाग के निदेशक डॉ. डी एस काला ने बताया कि अब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल परिसर में चारों टीमों के मुकाबले होंगे और इन मैचों में टीमों को मिले अंकों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a comment