
मुंबई : संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयन समिति ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में बरकरार रखा। विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 22 सितंबर से कानपुर में शुरू होगी।
सिलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के दौरे पर गई 17 सदस्यीय टीम में से सिर्फ शार्दुल ठाकुर और स्टुअर्ट बिन्नी को टीम से बाहर करते हुए 15 सदस्यीय टीम घोषित की। रोहित शर्मा और शिखर धवन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन कप्तान विराट कोहली की वजह से इन्हें टीम में बरकरार रखा गया। कोहली का मानना है कि वन-डे विशेषज्ञ इस बल्लेबाज को टेस्ट में अधिक मौके दिए जाने चाहिए।
वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड रखने वाला मुंबई का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में कभी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया, जबकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में भारत में लगातार दो शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया था। उनके पास कई तरह के स्ट्रोक हैं, लेकिन वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और इसलिए अंतिम एकादश से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
टीम : शिखर धवन, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अंजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार।
Leave a comment