
दलीप ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 256 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ब्ल्यू ने इंडिया रेड के खिलाफ छह विकेट पर 693 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद पारी घोषित की।
इसके बाद तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने पहले ओवर में ही लगातार गेंदों पर अभिनव मुकुंद (00) और सुदीप चटर्जी (00) को पवेलियन भेजकर रेड टीम की मुसीबत और बढ़ा दी। इंडिया रेड ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 16 रन बनाए थे।
शिखर धवन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान युवराज सिंह ने 26 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोला है। पिछले मैच में भी शतक जड़ने वाले पुजारा ने अपनी पारी में 363 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौके जड़े। पुजारा को शेल्डन जैकसन के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। जैकसन ने भी लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 204 गेंद में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 134 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र के इन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए उस समय 243 रन जोड़े।
इंडिया रेड के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 41 ओवर में 171 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि कुलदीप यादव ने 44 ओवर में 214 रन देकर एक विकेट चटकाया।

Leave a comment