
कराची : पाकिस्तान के सिलेक्टर्स ने विस्फोटक बल्लेबाज उमर अकमल को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी ट्वेटी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया। अकमल को पांच महीने पहले अनुशासनात्मक कारणों से टीम से बाहर किया गया था।
अकमल को मैदान के अंदर तथा बाहर कई विवादों की वजह से टीम से बाहर किया गया था। इस वर्ष की शुरुआत में भारत में हुए ट्वेंीटी-20 विश्व कप में चीफ कोच वकार युनूस की रिपोर्ट की उन्हें बाहर किए जाने में अहम भूमिका रही।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में 23 और 24 सितंबर को पहले और दूसरे टी-20 मैच खेले जाएंगे। तीसरा टी-20 मैच अबू धाबी में 27 सितंबर को होगा।
टीम : सरफराज अहमद (कप्तान), शार्जील खान, खालिद लतीफ, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इमद वसीम, हसन अली, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, सोहेल तनवीर, मोहम्मद नवाज, शोएब मलिक, उमर अकमल, साद नसीम, रूम्मान रईस।

Leave a comment