
ब्राजील के रियो डी जनेरियो में चल रहे पैरालंपिक खेलों में भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
सात सितंबर को शुरू हुए पैरा ओलंपिक में पुरुषों के टी42 ऊंची कूद में मरियप्पन ने गोल्ड जीता तो वहीं वरुण सिंह भाटी को कांस्य पदक मिला।
मरियप्पन का सबसे बेहतर जंप 1.89 मीटर रहा जबकि भाटी ने 1.86 मीटर की छलांग लगायी। वहीं सिल्वर मेडल जीतने वाले अमेरिका के सैम ग्रीवे ने 1.86 मीटर की छलांग लगायी।
सात से 18 सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों में भारत के 19 खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 10 पदक अपने नाम किए है जिनमें तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। इन आठ पदकों में से दो स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य एथलेटिक्स में मिले हैं। वहीं तैराकी और पॉवरलिफ्टिंग में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक हासिल हुआ है।

Leave a comment