फुटबॉल के प्रमोशन के लिए सचिन ने पहनी लुंगी

फुटबॉल के प्रमोशन के लिए सचिन ने पहनी लुंगी

कोच्चि: सचिन तेंडुलकर नए रूप में नजर आए हैं। इंडियन सुपर लिग यानी आईएसएल के इस साल के सीजन के लिए सचिन कोच्चि मेें थे, जहां केरला ब्लास्टर्स की नई टीम का ऐलान किया गया। इस मौके पर सचिन लुंगी पहने नजर आए। सचिन इस टीम के सहमालिक हैं।

जानकारी के मुताबिक, टीम के दो अन्य सहमालिक, चिरंजीवी और नागार्जुन भी मंच पर मौजूद थे। सचिन ने इस मौके पर कहा कि उनकी टीम उस ब्रांड का वह फुटबॉल खेलेगी जिसे भारत में पसंद किया जाता है। उनका मकसद केवल मैच जीतना नहीं, बल्कि फुटबॉल प्रेमियों के दिलों पर कब्जा जमाना है।

इससे पहले इस साल जून में ही केरला ब्लास्टर्स के मालिकाना हक वाले कंसोर्टियम में तेंडुलकर के साथ तेलगु फिल्मों के सुपर स्टार्स चिरंजीवी और नागार्जुन भी जुड़ गए थे। इन दोनों फिल्मी हस्तियों के अलावा सहमालिकों में फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद और उद्योगपति निम्मागड्‍डा प्रसाद भी हैं।

इस कंसोर्टियम की केरला ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब के मालिक ब्लास्टर्स स्पोर्ट्‍स प्रायवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी है। तेंडुलकर ने नए सहमालिकों की घोषणा करते हुए कहा था कि हमारी टीम तीसरे सत्र में प्रवेश कर रही है और इस दौरान हमारे साथ फिल्म उद्योग के कई नामी लोग जुड़ रहे हैं। पिछले दो सत्रों में फुटबॉल देखकर बहुत अच्छा लगा। फैंस से मिल रहे समर्थन के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।

Leave a comment