टी-20 : ऑस्ट्रेलिया ने बनाया नया रिकॉर्ड, 263 रन बनाकर मैच जीता

टी-20 : ऑस्ट्रेलिया ने बनाया नया रिकॉर्ड, 263 रन बनाकर मैच जीता

पाल्‍लेकल : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में कमाल कर दिया. सीरीज़ के पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके अंतराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 263 रन बनाए। इससे पहले इतने रन अंतरराष्ट्रीय टी-20 की एक पारी में कोई भी टीम नहीं बना सकी है।

सलामी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद 145 रन की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका को 85 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ग्लेन मैक्सवेल ने 65 गेंदों पर नाबाद 145 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय टी-20 में यह दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है। मैक्सवेल का अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह पहला शतक रहा. इस टी-20 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज़ में 4-1 से मात दी थी।

जवाब में श्रीलंका की टीम की ओर से सिर्फ दिनेश चांदीमल (58) और चामरा कपुगेदारा (43) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए जिससे टीम नौ विकेट पर 178 रन ही बना सकी और उसे टी-20 क्रिकेट की अपनी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया ने ही मई 2010 में ब्रिजटाउन में 81 रन से हराया था।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वार्नर (12 गेंद में 28 रन) ने मैक्सवेल के साथ पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके ने वार्नर को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।

मैक्सवेल ने उस्मान ख्वाजा (22 गेंद में 36 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े. मैक्सवेल ने अपने 35वें मैच में टी-20 शतक पूरा किया। पदार्पण कर रहे बायें हाथ के स्पिनर सचित पाथिराना ने ख्वाजा को पवेलियन भेजा।

Leave a comment