US Open :क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और गैब्रिएला हारे

US Open :क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और गैब्रिएला हारे

न्यूयार्क: भारत के स्टार युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार गैब्रिएला दाब्रोवस्की को पहला सेट जीतने के बावजूद कोलंबिया के रोबर्ट फराह और जर्मनी की एना लेना ग्रोएनफेल्ड के खिलाफ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

भारत और कनाडा की जोड़ी को 58 मिनट चले मुकाबले में रोबर्ट और लेना ग्रोएनफेल्ड की जोड़ी के खिलाफ 1-6, 6-2, 10-8 से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही अमेरिकी ओपन में बोपन्ना का अभियान खत्म हो गया। इससे पहले उन्हें पुरूष युगल में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जहां उन्होंने डेनमार्क के फ्रेडरिक नील्सन के साथ जोड़ी बनाई थी।

बोपन्ना और गैब्रिएला ने मैच की शानदार शुरुआत की और पहले सेट में 1-1 के स्कोर के बाद लगातार पांच गेम जीतकर सेट सिर्फ 19 मिनट में जीत लिया। भारत और कनाडा की जोड़ी ने इस दौरान दो बार विरोधी जोड़ी की सर्विस ब्रेक की।

दूसरे सेट में हालांकि रोबर्ट और लेना ग्रोएनफेल्ड ने जोरदार वापसी की और दो बार बोपन्ना और गैब्रिएला की सर्विस तोड़ते हुए मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।

मैच टाईब्रेेक में भी बोपन्ना और गैब्रिएल की शुरुआत अच्छी रही और यह जोड़ी एक समय 4-0 से आगे चल रही थी। रोबर्ट और लेना ग्रोएनफेल्ड ने हालांकि लगातार चार अंक जीतकर स्कोर 4-4 कर दिया। बोपन्ना और गैब्रिएला ने इसके बाद एक बार फिर 7-5 की बढ़त बनाई लेकिन रोबर्ट और लेना ग्रोएनफेल्ड ने फिर 7-7 पर बराबरी हासिल की।

रोबर्ट और लेना ग्रोएनफेल्ड ने 8-8 के स्कोर पर फोरहैंड विनर के साथ मैच प्वाइंट हासिल किया और इसके बाद बोपन्ना और गैब्रिएला ने गलती करते हुए विरोधी जोड़ी को मैच तोहफे में दे दिया।

Leave a comment