भारत में टीम इंडिया से लोहा लेंगे ये कीवी खिलाड़ी

भारत में टीम इंडिया से लोहा लेंगे ये कीवी खिलाड़ी

वेलिंगटन : ऑलराउंडर जिमी नीशम की आगामी भारत दौर के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड को 22 सितंबर से भारत में तीन टेस्ट मैच खेलने है। केन विलियम्सन टीम के कप्तान होंगे।

9 टेस्ट मैच खेल चुके नीशम पीठ की चोट के चलते पिछले वर्ष नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में से स्वदेश लौटे थे। वे जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे। द. अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के बावजूद सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को टीम में बनाए रखा गया है।

न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट कोलकाता में 30 सितंबर से होगा जबकि अंतिम टेस्ट मैच इंदौर में 8 अक्टूबर से होगा।

टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रैसवेल, मार्क क्रैग, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, ल्युक रोंची, मिचेल सेंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग।

Leave a comment