सरफराज व शोएब ने पाक को दिलाई सांत्वना जीत

सरफराज व शोएब ने पाक को दिलाई सांत्वना जीत

कार्डिफ: सरफराज अहमद (90) और शोएब मलिक (77) के अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पाचवें और अंतिम वनडे मैच में चार विकेट से सांत्वना जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 302 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में छह विकेट पर 304 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह यह सीरीज 4-1 से इंग्लैंड के नाम रही।

तेज गेंदबाज मार्क वुड (56/2) ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन कर दिया। सरफराज और शोएब ने चौथे विकेट के लिए 163 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत की राह तैयार की। दोनों ने पदार्पण मैच खेल रहे लियाम डासन (70/2) को अपने निशाने पर रखा, लेकिन डासन ने ही दोनों की पारियों का अंत किया। इसके बाद मुहम्मद रिजवान (नाबाद 34) और इमाद वसीम (नाबाद 16) ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 38 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (87) और बेन स्टोक्स (75) ने अर्धशतक जड़े। पाकिस्तान की ओर से हसन अली (60/4) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। अब इनके बीच बुधवार को मैनचेस्टर में एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा।

Leave a comment