फ्रांस के पाउली ने नडाल को हराकर किया बड़ा उलटफेर

फ्रांस के पाउली ने नडाल को हराकर किया बड़ा उलटफेर

न्यूयॉर्क : फ्रांस के युवा खिलाड़ी लुकास पाउली ने रविवार को 14 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रफाएल नडाल को हराकर यूएस ओपन टेनिस चैंयिपनशिप में सनसनी मचा दी। पाउली ने यह मुकाबला जीतकर इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

22 वर्षीय पाउली ने पांच सेटों तक चला यह संघर्षपूर्ण मुकाबला 6-1, 2-6, 6-4, 3-6, 7-6 (6) से जीता। पाउली मैच में 2-1 से आगे थे, लेकिन नडाल ने चौथा सेट जीतते हुए मैच में बराबरी की। इसके बाद पांचवें सेट का फैसला टाइब्रैकर में हुआ जिसमें पाउली ने बाजी मारी। दो बार के चैंपियन तथा चौथी वरीयता प्राप्त नडाल इस मुकाबले में युवा फ्रांसिसी खिलाड़ी से पार नहीं पा सके।

मरे, निशिकोरी, वावरिंका और कार्लोविच अगले दौर में 

दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी एंडी मरे, स्विट्जरलैंड के स्टेन वावंरिका और जापान के केई निशिकोरी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

विम्बल्डन चैंपियन मरे को इटली के पाओलो लोरेंजी को 7-6, 5-7, 6-2, 6-3 से हराने के खासा पसीना बहाना पड़ा। ब्रिटिश खिलाड़ी मरे अगले दौर में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से भिड़ेंगे, जिन्होंने पुर्तगाल के जाओ सोसा को 6-4, 6-1, 3-6, 6-2 से हराया।

Leave a comment