मैसी के गोल से अर्जेंटीना विश्व कप ग्रुप में शीर्ष पर

मैसी के गोल से अर्जेंटीना विश्व कप ग्रुप में शीर्ष पर

मेंडोजा : लियोनेल मैसी ने संन्यास से वापसी करते हुए गोल दागकर अर्जेंटीना को उरुग्वे पर 1-0 से जीत दिलाते हुए 2018 विश्व कप के दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचाया। 

2018 फुटबॉल विश्व कप रूस में होना है। मैसी को 42वें मिनट में कई डिफेंडरों ने घेर रखा था, लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए बॉक्स के बाहर से शॉट लगाया जो जोस मारिया गिमेनेज से टकराया जिसकी वजह से गोलकीपर फर्नांडो मुस्लेरा चकमा खा गए और गेंद जाली में समा गई। यह मैसी का 114वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 56वां गोल था और उन्होंने 10 सदस्यों की टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाला गोल दागा। 

अर्जेंटीना अब 10 टीमों के इस ग्रुप में सात मैचों से 14 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। उरुग्वे, कोलंबिया और इक्वाडोर के 13-13 अंक है। इस ग्रुप से चार टीमें विश्व कप फाइनल्स की पात्रता हासिल करेगी। 

मैसी ने जून में कोपा अमेरिका कप फाइनल में चिली के हाथों मिली हार के बाद कहा था ‍कि वे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले रहे हैं। लेकिन इसके बाद अपने देश के राष्ट्रपति और फैंस के दबाव के चलते मैसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी की।

Leave a comment