योगेश्वर की खेल भावना के मुरीद हुए सचिन

योगेश्वर की खेल भावना के मुरीद हुए सचिन

नई दिल्ली : सितारा पहलवान योगेश्वर दत्त ने भले ही लंदन ओलिंपिक के कांस्य से अपग्रेड हुए रजत पदक लेने से अनिच्छा जाहिर करते हुए बहुत से लोगों को हैरत में डाल दिया हो लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर उनकी इस जबर्दस्त खेल भावना के मुरीद हो गए हैं।

लंदन ओलिंपिक के रजत पदक विजेता पहलवान रूस के स्वर्गीय बेसिक कुदुुखोव के डोपिंग टेस्ट में विफल होने के बाद उनका पदक वापस ले लिया जाएगा, जिससे कांस्य जीतने वाले योगेश्वर का रजत पदक पक्का हो गया है। योगेश्वर ने खेल भावना का परिचय देते हुए यह पदक कुदुखोव के परिवार के पास ही रहने देने के लिए कहा था।

योगेश्वर ने कहा- बेसिक कुदुखोव एक बेहद शानदार पहलवान थे। उनका मृत्यु के पश्चात डोप टेस्ट में नाकाम हो जाना दुखद हैं। मैं खिलाड़ी के रूप में उनका सम्मान करता हूं। अगर हो सके तो ये पदक उनके परिवार के पास ही रहने दिया जाए। यह उनके परिवार के लिए भी सम्मानपूर्ण होगा। मेरे लिए मानवीय संवेदना सर्वोपरि है।

रियो में भारतीय दल के सद्भावना दूत रहे सचिन ने योगेश्वर की तारीफ करते हुए टि्वटर पर कहा- सोने का दिल है योगेश्वर आपका। आपने जबरदस्त खेल भावना का परिचय देते हुए एक मिसाल कायम की है। आपके इस कदम और उपलब्धियों पर गर्व है।

Leave a comment