सेरेना ने की नवरातिलोवा के ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड की बराबरी

सेरेना ने की नवरातिलोवा के ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड की बराबरी

न्यूयॉर्क : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में अमेरिका की वानिया किंग को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। 

सेरेना ने वानिया को 6-3, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। अब उनका मुकाबला जोहाना लार्सन से होगा। इसी के साथ उन्होंने मार्टिना नवरातिलोवा के ग्रैंड स्लैम में 306 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

34 वर्षीया सेरेना रिकॉर्ड 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए प्रयास कर रही है। वे अभी इस मामले में स्टेफी ग्राफ की बराबरी पर है। 

चौथी वरीयता प्राप्त एग्निस्का रादवांस्का ने ब्रिटेन की नाओमी ब्राओडी पर 7-6 (3), 6-3 से जीत दर्ज की। अब उनका मुकाबला 25वें क्रम की केरोलिना गार्सिया से होगा, जिन्होंने चेक गणराज्य की केटरिना सिनियाकोवा को 4-6, 6-4, 6-4 से हराया। 

दुनिया के दूसरे क्रम के ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स को 6-4, 6-1, 6-4 से हराया। मरे को पहले सेट में कड़ा संघर्ष करना पड़ा।

Leave a comment