बाल-बाल बचे श्रीलंकाई कप्तान मैथ्यूज, सन्न रह गए खिलाड़ी

बाल-बाल बचे श्रीलंकाई कप्तान मैथ्यूज, सन्न रह गए खिलाड़ी

दांबुला : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वन-डे मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज बाल-बाल बचे। अॉस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉॉट बोलैंड की बाउंसर पर गेंद उनके हेलमेट पर लगी और सुरक्षा के लिए लगााए गए फ्लैप उड़ गए।

नजारा ऐसा था कि मैदान पर मौजूद दोनों टीमों के खिलाड़ी और हजारों दर्शक कुछ मिनट के लिए सन्न रह गए।दरअसल, मैच में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और इसी दौरान पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद ने सबको हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने एक शॉर्ट गेंद की जिस पर श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज गेंद को समझने में चूक गए और झुकते हुए हटने का प्रयास किया लेकिन इससे पहले कि वो पूरी तरह से हट पाते गेंद सीधे हेलमेट में पीछे लगे उन 'फ्लैप' से जा टकराई जो आजकल खिलाड़ी गर्दन बचाने के लिए हेलमेट में लगाते हैं। रफ्तार इतनी तेज थी कि सुरक्षा के लिए लगा ये फ्लैप टूटकर काफी दूर जाकर गिरा।

आपको बता दें कि हेलमेट में सुरक्षा की ये व्यवस्था 2014 के बाद लगानी शुरू की गई जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज गर्दन के ठीक पीछे गेंद लगने के कारण गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे और बाद में उनकी मृत्यु हो गई थी। उस हादसे के बाद हर खिलाड़ी ने सुनिश्चित किया कि हेलमेट में ये नई सुरक्षा मौजूद हो। अगर आज ये फ्लैप न होते तो मैथ्यूज गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे।

Leave a comment