रोहित शर्मा ने कहा, टीम इंडिया को शास्त्री की कमी खलेगी

रोहित शर्मा ने कहा, टीम इंडिया को शास्त्री की कमी खलेगी

टीम इंडिया के चीफ कोच के चयन को लेकर विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम को रवि शास्त्री की कमी खलेगी लेकिन साथ ही कहा कि अनिल कुंबले बहुत प्रेरित करते हैं। ग़ौरतलब है कि चीफ़ कोच की दौड़ में रवि शास्त्री भी थे लेकिन सचिन, गागुंली, लक्ष्मण की समिति ने कुबले को चुना और इससे शास्त्री ख़फ़ा भी हैं। रोहित शर्मा ने एक अंग्रेज़ी दैनिक से कहा कि उन्होंने (शास्त्री) ऐसे समय टीम की कमान संभाली थी जब टीम ख़राब दौर से गुज़र रही थी। शास्त्री का टीम पर बहुत प्रभाव था। उनके आने के साथ ही टीम में सकारात्मक माहौल बन गया। कुंबले के बारे में रोहित ने कहा कि गेम को लेकर कुंबले की सोच दूसरे से एकदम अलग होती है। उनकी सोच दंग कर देती है। मुंबई इंडियंस में उनके साथ मेरा दो साल का अनुभव है। उनकी कप्तानी में श्रीलंका भी गया था। वह कभी हार नहीं मानते। वह हमेशा चुनौतियां का सामना करते हैं। 

Leave a comment