
क्रिकेट से मैदान दूर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों घर पर आराम कर रहे। इसी दौरान वे अलग-अलग एक्टीेविटीज में हिस्सा भी ले रहे हैं। अब वे ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले एआर रहमान के साथ नजर आएंगे। दोनों का एक वीडियो सामने आया है। इसमें रहमान की धुनों पर कोहली डांस कर रहे हैं। कोहली इसके लिए रहमान के चेन्नई स्थित स्टूडियो में गए थे। वहां पर उन्होंने 15 जुलाई से शुरू होने वाली प्रीमियर फुटसाल के लिए गाना रिकॉर्ड किया। कोहली ने टि्वटर पर लिखा, मिस्टंर रहमान के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में। काफी मजा आया।

Leave a comment