रियो ओलिंपिक के लिए मैरी कॉम को नहीं मिला वाइल्ड कार्ड

रियो ओलिंपिक के लिए मैरी कॉम को नहीं मिला वाइल्ड कार्ड

पांच बार की विश्व चैंपियन भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम का रियो ओलिंपिक में भाग लेने का सपना ध्वस्त हो गया, जब अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने उन्हें वाइल्ड कार्ड देने से इंकार कर दिया। आईओसी के मुताबिक पिछले दो ओलंपिक खेलों में जिस देश के आठ या उससे ज्यादा मुक्केबाज शामिल हुए थे, उन्हें वाइल्ड कार्ड नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले दोनों ही खेलों में भारत के आठ या आठ से ज्यादा मुक्केबाज शामिल थे, इसलिए मैरी कॉम के वाइल्ड कार्ड के आग्रह को ठुकरा दिया गया है।

भारतीय मुक्केबाजी एडहॉक कमेटी के चेयरमैन किशन नारसी ने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय संघ के इस फैसले को हमें मानना ही होगा। इस नए नियम के पीछे अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ का मकसद यह है कि नए देशों में इस खेल को और बढ़ावा मिले, और वाइल्ड कार्ड उन्हीं देशों के मुक्केबाजों को दिए जाएं, जिन्हें पिछले कुछ खेलों में ज्यादा प्रतिनिधत्व करने का मौका नहीं मिला है। गौरतलब है कि एमसी मैरीकॉम को रियो ओलिंपिक में भेजने के अंतिम प्रयास के तहत भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) और देश में मुक्केबाजी का संचालन कर रही तदर्थ समिति ने इस खिलाड़ी को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश देने के लिए आधिकारिक तौर पर आग्रह किया था। मैरीकॉम क्वालीफायर्स के जरिए ओलिंपिक में जगह बनाने में नाकाम रहीं थीं।

 

Leave a comment