FIH चैंपियंस ट्रॉफीः जर्मनी के खिलाफ टीम इंडिया आगाज करेगी

FIH चैंपियंस ट्रॉफीः जर्मनी के खिलाफ टीम इंडिया आगाज करेगी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने मजबूत इरादों और युवा खिलाड़ियों के साथ लंदन में शुक्रवार से शुरू होने जा रही एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में गत ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के खिलाफ मैच से अभियान का आगाज करेगा। लंदन का क्वीन एलिजाबेथ ओलंपिक पार्क एफआईएच की मेजबानी कर रहा है और रियो में आगामी अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले यह आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा। पुरुषों के मुकाबले 10 जून से जबकि महिलाओं के मुकाबले 18 जून से शुरू होंगे। एफआईएच में खेलने वाली 12 में से 11 टीमें इस साल रियो में भी खेलने उतरेंगी और इस लिहाज से सभी टीमों के लिए यह चैंपियंस ट्रॉफी एक अभ्यास के तौर पर खेली जाएगी जहां खिलाड़ी अपनी अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करेंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत जर्मनी के खिलाफ मैच से करेगा और हर लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए कड़ा रहेगा। हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए काफी मेहनत करनी होगी और हर खिलाड़ी को अपना 100 फीसदी देना होगा। 2012 ओलंपिक खेलों के मेजबान लंदन के क्वीन एलिजाबेथ पार्क में 17 जून तक पुरुष मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, ओलंपिक चैंपियन और 2014 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम जर्मनी, ब्रिटेन, बेल्जियम और एशियाई कॉन्टिनेंटल चैंपियन भारत और कोरिया आपस में भिड़ते नज़र आएंगे।

हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले के पहले से ही कड़ी मेहनत कर रही है और मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस टीम के डिफेंस पर खासा जोर दे रहे हैं। पुरुष टीम का एकमात्र लक्ष्य इस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रियो के लिए अपनी उम्मीदें मजबूत करना होगा। हालांकि यह आसान नहीं होगा लेकिन आत्मविश्वास से लबरेज टीम के खिलाड़ी मुश्किलों पर पार पाने का भरसक प्रयास करेंगे। पुरुषों के राउंड रॉबिन मैच 16 जून को खत्म होंगे और फाइनल मैच 17 जून को लंदन के इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद 18 जून से महिला चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी जो टूर्नामेंट 26 जून तक चलेगा। फाइनल मुकाबला 26 जून को ही खेला जाएगा।

 

Leave a comment