जल्द ही फैंस देखेंगे विराटा कोहली का सिगिंग वाला अंदाज

जल्द ही फैंस देखेंगे विराटा कोहली का सिगिंग वाला अंदाज

भारतीय टेस्ट कप्तान और स्टाइलिश क्रिकेटर विराट कोहली अब दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान के शागिर्द बन गए हैं और जल्द ही उनके प्रशंसकों को इस बल्लेबाज की गायिकी की छुपी हुई प्रतिभा से रूबरू होने का मौका मिलेगा। विश्वकप हो या आईपीएल हर टूर्नामेंट और हर मैच में धुआंधार प्रदर्शन करने वाले लोकप्रिय खिलाड़ी विराट आगामी फुटसाल लीग के आधिकारिक गाने में अपनी आवाज देने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने आस्कर विजेता संगीतकार रहमान के साथ भी समय बिताया है। 

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट देश में पहली बार होने जा रही फुटसाल लीग के ब्रांड एम्बेसेडर हैं और उन्होंने इसके आधिकारिक गीत का कुछ हिस्सा गाया है। इस गाने को रहमान ने तैयार किया है। विराट ने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा मेरे लिए दिग्गज रहमान के साथ समय बिताना किसी सम्मान की तरह है। वह बहुत ही विनम्र हैं और अपने काम में बेहद प्रतिभाशाली हैं। सर आपका धन्यवाद।

 

Leave a comment