प्रणव धनावड़े ने कहा, अर्जुन तेंदुलकर का सेलेक्शन मेरिट पर पापा की वजह से नहीं

प्रणव धनावड़े ने कहा, अर्जुन तेंदुलकर का सेलेक्शन मेरिट पर पापा की वजह से नहीं

स्कूली मैच की एक पारी में हजार रन बनाने वाले प्रणव धनावड़े ने अंडर 16 टीम सेलेक्शन को लेकर अर्जुन तेंदुलकर का बचाव किया है। प्रणव ने कहा कि अर्जुन का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर हुआ है न कि अपने पापा सचिन तेंदुलकर की वजह से। प्रणव ने कहा कि मैं विकेट कीपर बैट्समैन हूं और अर्जुन बोलर बैट्समैन। अर्जुन तेंदुलकर बहुत मेहनती लड़का है, हमने साथ साथ प्रैक्टिस की है, एक क्लब से खेले हैं। ऐसा नहीं है कि उनका सेलेक्शन अपने पापा की वजह से हुआ हो। उसका सेलेक्शन प्योर मेरिट पर हुआ है। इस क्रिकेटर ने कहा कि परफॉर्मेंस के आधार पर ही सेलेक्शन होता है। अर्जुन का परफार्मेंस अच्छा है। मैंने 1000 रन बनाए उसके पहले ही टीम सेलेक्ट हो गई थी। आगे और मेहनत करूंगा।

 

Leave a comment