
आईपीएल सीजन-9 के महा मुकाबले में हैदराबाद ने बैंगलुर को रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हरा दिया है। इसके बाद उनकी टीम को चाहने वालो के जीत की बधाई देने का तांता लग गया। और इसके बाद वार्नर को पाक बल्लेंबाज उमर अकमल ने भी बधाई दी। उन्होंने शानदार जीत के लिए वार्नर ओर पूरी टीम को जीत की बधाई दी है। समाचार एजेंसीयों के अनुसार अकमल ने ट्वीट किया डेविड वार्नर सहित पूरी टीम को जीत के लिए बधाई। अकमल ने डिजर्विग टीम मे लिखा प्#psl2016final'। हैशटैग के लिए पीएसएल का प्रयोग जिसका अर्थ होता है पाकिस्तान सुपर लीग होता है। इस गलती के बाद ट्वीटर यूजर्स अकमल को मजाक उड़ाना चालू कर दिया। अकमल को गलती का पता चला तो उन्होंने डिलीट कर नया सही ट्वीट पोस्ट किया। अकमल ने दोबारा वार्नर ट्वीट कर आईपीएल जीत के लिए बधाई वाला मेंसेज पोस्ट किया।

Leave a comment