कलाई में चोट की वजह से राफेल नडाल फ़्रेंच ओपन से हुए बाहर

कलाई में चोट की वजह से राफेल नडाल फ़्रेंच ओपन से हुए बाहर

फ़्रेंच ओपन से एक बड़ी ख़बर हैं कि 9 बार के चैंपियन राफेल नडाल ने कलाई में चोट की वजह से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। वर्ल्ड नंबर 5 रैंकिग वाले टेनिस खिलाड़ी नडाल ने शुक्रवार को टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का ऐलान किया। गुरुवार को नडाल ने सुई लेने के बाद दूसरे राउंड का मैच खेला लेकिन वो ठीक नहीं हो सके। 29 साल के नडाल ने कहा, मैंने सूई लेने के बाद दूसरे दौर का मैच खेला लेकिन शाम में मेरी कलाई में दर्द बढ़ जाने के बाद आज मैं कलाई मोड़ भी नहीं पा रहा था।

पिछले कुछ समय से चोट से परेशान रहे नडाल को टूर्नामेंट से हटने का काफ़ी दुख है। मैं कलाई को और ज़्यादा चोट से बचाना चाहता था। 9 बार फ़्रेंच ओपन जीतने के बाद इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर जाना मेरे लिए काफ़ी मुश्किल है लेकिन ये अंत नहीं है। स्पेन के नडाल ने दूसरे राउंड में फ़ॉकुन्डो बगनिस को सीधे सेटों में 6-3, 6-0, 6-3 हराकर अपनी 200वीं जीत दर्ज़ की थी। 14 ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल पिछली बार फ़्रेंच ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अगले महीने 3 जून को 30 साल के होने वाले नडाल ने पिछले महीने मोंटे कार्लो और बार्सिलोना ओपन जीता है।

 

Leave a comment