
भारत के पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगर को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का मुख्य कोच चुन लिया गया है। वहीं अभय शर्मा फील्डिंग कोच होंगे। बीसीसीआई के ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी मिली। जिम्बाब्वे दौरे पर भारत तीन वनडे और 2 टी-20 मैच खेलेगा। टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। 2014 से बांगर टीम इंडिया के बैटिंग कोच भी है। संजय आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी कोच की भूमिका निभा रहे है।
रवि शास्त्री का कार्यकाल मार्च-अप्रैल में वर्ल्ड टी-20 के साथ समाप्त हो गया था। उसके बाद से ही लगातार कोच के नाम को लेकर अटकलें लग रही है। बांगर ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले है। बांगर 1993 से 2014 तक घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए भी खेले है।

Leave a comment