120 घंटे चला फुटबॉल मैच, 2,356 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

120 घंटे चला फुटबॉल मैच, 2,356 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

चिली की राजधानी सैन्टियागो में फुटबॉल में 23 मई को एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। 120 घंटों तक खेले गए फुटबॉल मैच में 2,356 फुटबॉलरों ने हिस्सा लिया। इस तरह से फुटबॉल का अभी तक का सबसे लंबा मैच खेला गया। जिन लोगों को फुटबॉल के बारे में ज्यादा पता नहीं उन्हें बता दें कि एक नॉर्मल फुटबॉल मैच 90 मिनट का खेला जाता है। स्टेडियम ऑफ बायसेंटेनरी में यह मैच खेला गया, सबसे लंबा मैच होने के अलावा इसमें सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया, यह भी एक नया रिकॉर्ड है। मैच का फाइनल स्कोर 505-504 रहा। इससे पहले सबसे लंबा फुटबॉल मैच स्कॉटलैंड में पिछले साल खेला गया था। यह मैच 105 घंटे चला था और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। मैच में रेग्युलर और प्रोफेशन फुटबॉलर शामिल थे। 

Leave a comment