सुशील बोले, फेडरेशन अपने बयान से मुकर रही है

सुशील बोले, फेडरेशन अपने बयान से मुकर रही है

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का दावा है कि उन्होंने सुशील सहित कभी किसी पहलवान को रियो ओलंपिक के लिए ट्रायल का आश्वासन नहीं दिया था लेकिन 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का कहना है कि फेडरेशन अपनी बात से मुकर रही है। सुशील के हवाले से एक टीवी चैनल ने कहा कि गत वर्ष सितंबर की लास वेगास विश्व चैंपियनशिप से पहले जब जुलाई में ट्रायल हुए थे तो मैं चोट के कारण उसमें हिस्सा नहीं ले सका था। डब्ल्यूएफआई ने उस समय कहा था कि यदि नरसिंह यादव 74 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल भी कर लेते हैं तो भी ओलंपिक से पहले ट्रायल कराया जायेगा क्योंकि इस वर्ग में सुशील मौजूद हैं।

लंदन ओलंपिक के रजत विजेता सुशील ने कहा कि यदि उस समय फेडरेशन ने यह बात नहीं कही होती तो वह ओलंपिक की तैयारी को लेकर इतनी कड़ी मेहनत नहीं करते। सुशील ने हाल ही में जार्जिया में एक महीने से ज्यादा समय की ट्रेनिंग की थी। उन्होंने कहा कि वह फेडरेशन को उन्हें ओलंपिक में भेजने के लिये नहीं कह रहे बल्कि ट्रायल की मांग कर रहे हैं। सुशील ट्रायल की मांग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय जा चुके हैं और इस पर 27 मई को सुनवाई होनी है। उच्च न्यायालय के निर्देश पर फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण ने हाल ही में सुशील के साथ एक बैठक की थी जहां सुशील ने ट्रायल कराने को लेकर अपना पक्ष रखा था। उस बैठक के बाद बृजभूषण ने संवाददाताओं से कहा था कि फेडरेशन अपने स्टैंड पर कायम है और उन्होंने सुशील सहित किसी भी पहलवान को ट्रायल का आश्वासन नहीं दिया था। फेडरेशन का स्टैंड है कि जिस पहलवान ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है, वही रियो जाएगा

 

Leave a comment