
इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के महान तेज गेंदबाज कपिल देव का रिकोर्ड तोड़ दिया है। एंडरसन ने तेज गेंदबाज टेस्ट विकेटों के साथ कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है।कपिल ने टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए हैं। एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल और कुल विकेटों के आधार पर विश्व के छठे सबसे सफल गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पांच विकेट निकालने के साथ ही एक और उपलब्धि अपने नाम की और भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज कपिल देव के के 434 टेस्ट विकेटों के रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाजों में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
एंडरसन ने श्रीलंका की पहली पारी में पांच विकेट झटकते हुए टेस्ट मैचों में अपने विकेटों की संख्या 438 पहुंचा दी।एंडरसन ने मैच में पहले कौशल सिल्वा को आउट करने के साथ ही भारतीय लीजेंड की बराबरी की और बाद में मेहमान टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को पगबाधा आउट करने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम की। उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), अनिल कुम्बले (629), ग्लेन मैक्ग्राथ (563) और कर्टनी वॉल्श (519) हैं।एंडरसन ने अब तक 114 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 28.89 के औसत से 434 विकेट लिए हैं। वह अब तक 19 बार पारी में 5 और 2 मौकों पर मैच में 10 विकेट ले चुके हैं।
Leave a comment