
स्पेनिश फुटबॉल क्लब सेविला ने लीवरपूल को हराकर रिकॉर्ड तीसरी जबकि कुल पांचवीं बार यूरोपा लीग खिताब अपने नाम कर लिया है। बुधवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में सेविला ने लीवरपूल को 3-1 से पराजित किया। इससे पहले सेविला इस खिताब पर 2006, 2007, 2014 और 2015 में कब्जा कर चुका है। फाइनल मुकाबले में सेविला की ओर से एंडूजार कोक ने दो गोल किए। हालांकि मैच का पहला गोल लीवरपूल की ओर से डेनियल स्टूरिज ने मैच के 35वें मिनट में किया। पहले हाफ में एक ही गोल हो सका। लेकिन दूसरे हाफ में सेविला ने जबर्दस्त वापसी करते हुए मैच का नक्शा ही बदल दिया। उसकी ओर से केविन गेमइरो ने 46वें मिनट में गोल कर सेविला को 1-1 की बराबरी दिला दी।
कोक ने 64वें और 70वें मिनट में गोल कर सेविला की बढ़त को 3-1 कर दिया जो मैच के आखिर तक कायम रहा। इस खिताबी जीत के बाद यह सुनिश्चित हो गया है कि यूरोपीयन क्लब प्रतियोगिता का खिताब लगातार तीसरी बार स्पेन की ही झोली में आने वाला है। चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को एटलेटिको मैड्रिड और रियल मैड्रिड के बीच खेला जाएगा।

Leave a comment