बीजिंग ओलंपिक के नमूनों के दोबारा परीक्षण में 31 एथलीट पकड़े गए

बीजिंग ओलंपिक के नमूनों के दोबारा परीक्षण में 31 एथलीट पकड़े गए

डोपिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में बीजिंग ओलंपिक 2008 के नमूनों के दोबारा परीक्षण में छह खेलों के 31 खिलाड़ियों को डोपिंग का दोषी पाया गया है और इन्हें इस साल होने वाले ओलंपिक में हिस्सा लेने से बैन किया जा सकता है। इसके अलावा आशंका है कि 2012 लंदन खेलों से भी इस तरह के पॉजिटिव मामले सामने आ सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने मंगलवार को 12 देशों के इन 31 अज्ञात खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की। ये वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बीजिंग ओलंपिक में हिस्सा लिया था और अब अगस्त में रियो खेलों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बॉक ने कहा, यह धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है। यह दर्शाता है कि डोपिंग करने वालों के लिए छुपने का कोई स्थान नहीं है। आईओसी ने कहा कि वह 2014 सोचि शीतकालीन खेलों के ड्रग परीक्षण के भी दोबारा आकलन की योजना बना रहा है क्योंकि रूस में सरकार समर्थित डोपिंग कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर नमूनों से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं।

 

Leave a comment