
स्टार खिलाड़ी और नंबर एक महिला युगल जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामैंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है लेकिन अनुभवी पुरूष खिलाड़ी महेश भूपति हार के साथ बाहर हो गए हैं। महिला युगल के सैमीफाइनल में सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने अमेरिका की वानिया किंग और रूस की एला कुद्रियावसेवा की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-2, 6-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने यह मुकाबला एक घंटे में जीता। सानिया और हिंगिस इस सत्र के अपने 5वें खिताब के लिए 5वीं सीड फ्रांसिसी जोड़ी कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्लादेनोविच से भिडेंगी जिन्होंने एक अन्य सैमीफाइनल में रूसी जोड़ी एकाटेरिना माकारोवा और एलेना वेस्नीना को 1 घंटे 5 मिनट में 6-2,6-3 से हराया।
पुरूष युगल में भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार रोमानिया के फ्लोरिन मेर्जिया ने दूसरे दौर में पाब्लो क्यूवास और मार्सेल ग्रैनोलर्स की जोड़ी को डेढ घंटे तक चले मैच में 6-7, 6-4, 10-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। उनके सामने अब हेनरी कोंटिनेन और जॉन पीयर्स की जोड़ी होगी जिन्होंने दूसरी सीड जेमी मरे और ब्रूनो सोरेस को चौंकाया। हालांकि एक अन्य मैच में अनुभवी भारतीय खिलाड़ी महेश भूपति अपने जोड़ीदार फैब्रिस मार्टिन के साथ हारकर बाहर हो गए हैं। उन्हें एलेक्सांद्र पेया और नेनाद जिमोनजिच की जोड़ी ने 6-3 4-6 10-6 से हराया।
Leave a comment