सात भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का रियो सपना सच हुआ

सात भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का रियो सपना सच हुआ

सात भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने आज यहां जारी बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग के जारी होने के बाद अधिकारिक रूप से अगस्त में होने वाले रियो डि जनेरियो ओलंपिक के लिये क्वालीफिकेशन स्थान हासिल किये, जिसमें साइना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा शामिल हैं। आज की रैंकिंग को प्रत्येक पांच वर्ग - पुरूष एकल, महिला एकल, पुरूष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल- के लिये ओलंपिक क्वालीफायर तय करने थे, जिसमें चार मई 2015 से एक मई 2016 तक के अंकों को देखा गया है।

चार साल पहले पांच भारतीय शटलर ने लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था। इस साल लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना अपने तीसरे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि ज्वाला और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी अगस्त में अपने दूसरे ओलंपिक में शिरकत करेंगी। इनके अलावा के श्रीकांत और पीवी सिंधू क्रमश: पुरूष एकल और महिला एकल में अपना पहला ओलंपिक स्थान हासिल किया। पहली बार भारत की दो महिला एकल खिलाड़ी ओलंपिक में भाग लेंगी। महिला एकल में चीन (लि जुरेई, वांग यिहान), जापान (नोजोमी ओकुहारा और अकाने यामागुची) और कोरिया (सुंग जि हुन और बाई यिन जु) की दो-दो खिलाड़ी भाग लेंगी।

 

Leave a comment