युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत ने ली विदेशी खिलाड़ियों की क्लास

युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत ने ली विदेशी खिलाड़ियों की क्लास

आईपीएल में जहां नाम सुनते ही एक खुशी की लहर दौड़ जाती हैं। तो क्रिकेट के रोमांचिक फामेंट में क्रेज फैंस के साथ-साथ खिलाडिय़ों के भी सिर चढक़र बोल रहा है। खिलाड़ी इस फार्मेंट में खूब फायदा उठाते है और काफी मस्ती करते है। इस टाईम या इन दिनों खिलाडिय़ों में कही पार्टीस और कही आपसी हंसी-मजाक माहौल सा चल रहा है। हाल ही में सोशल साइड पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिल्ली की जीत के हीरो युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत अपनी टीम के विदेशी खिलाडिय़ों के लिए हेड प्रोफेसर बन गए है। वायरल हुई वीडियों और तस्वीर के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता हैं कि जैसे ऋषभ दिल्ली डेयरडेविल्स के विदेशी खिलाडिय़ों की हिंदी की क्लास ले रहे हो। ऋषभ, क्विंटन डि कॉक व सैम बिलिंग्स को हिन्दी के कुछ शब्दों के बारे में बताते है और फिर उन्हें बोलने के लिए कहते है, जो काफी फनी तरीके लग रहे है। 

Leave a comment