
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय ओलंपिक संघ का प्रपोजल स्वीकार करते हुए रियो ओलंपिक के लिए गुडविल एंबेसडर बनने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। सलमान खान को गुडविल एंबेसडर बनाने के बाद काफी विवाद हुआ था। आईओए के सूत्र ने कहा, हमें काफी खुशी है कि सचिन ने हमारे प्रस्ताव का पॉजीटिव रिस्पॉन्स दिया। आईओए चीफ एन रामचंद्रन को लिखे पत्र में सचिन ने कहा, मेरे लिए भारत के एथलीटों के मिलना खुशनसीबी होगी। मैं इस कैंपेन का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। मैं एथलीटों के मनोबल बढ़ाने का प्रयास करुंगा। देश के अलग अलग कोनों से आए खिलाड़ी सहीं मायनों में देश के बढते स्पोर्टिंग कल्चर के सच्चे एंबेसडर हैं। इन खिलाड़ी के बारे में जागरुकता फैलाने से और नए उभरते खिलाड़ी सामने आएंगे। जिससे खिलाड़ियों को ओलंपिक्स में देश के लिए अच्छा करना का हौसला मिलेगा।
इससे पहले एक सीनियर अधिकारी ने स्पोर्ट्सकीड़ा को बताया, हमनें ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए सचिन को पत्र लिखा है। लोगों को ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि हम सलमान खान को रिप्लेस कर रहे हैं। हम खेल के बाहर दूसरे क्षेत्रों से भी हस्तियों को एंबेसडर बनाएंगे। इससे खिलाड़ियों के मनोबल में इजाफा होगा। सचिन के शामिल होने के बाद से आईओए की आलोचना होना थोड़ा कम हो जाएगा। 43 साल के सचिन दूसरे खेलों को काफी सपोर्ट करते हैं। उन्होंने दीपा करमाकर की शानदार उपलब्धि की जमकर तारीफ की थी। भारतीय ओलंपिक संघ को उम्मीद है कि एआर रहमान भी गुडविल एंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगे।
Leave a comment