
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। छह मैच 12 दिन के अंदर खेले जाएंगे। पहला वनडे 11 जून और आखिरी टी20 22 जून को खेला जाएगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक विलफ्रेड एम ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, बीसीसीआई के साथ सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हमें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि यह दौरा जून में होगा। भारत ने पिछले साल अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जिम्बाब्वे का दौरा करके वनडे श्रृंखला 3.0 से जीती थी जबकि टी20 श्रृंखला 1.1 से टाई रही थी।

Leave a comment