एक बार फिर आग बबूला हुए हरभजन सिंह

एक बार फिर आग बबूला हुए हरभजन सिंह

हरभजन सिंह अपने गर्म मिज़ाज के लिए जाने जाते हैं और कई बार मैदान पर इस रवैये की वजह से वे परेशानी में भी आ चुके हैं। कल भी वे अपनी ही टीम के खिलाड़ी अंबाटि रायडू पर मैच के दौरान ही अपना आपा खो बैठे। हुआ यह कि भज्जी की एक गेंद पर बाउन्ड्री रोकने के चक्कर में अंबाटि रायडू ने बाउन्ड्री लाइन पर छलांग लगाई मगर वे नाकाम रहे। गेंद रायडू के हाथ से उछलकर चौका चली गई। जाहिर है भज्जी रायडू की इस कोशिश से खुश नहीं थे। भज्जी ने रायडू पर अपना गुस्सा निकाला और कुछ ऐसी बातें और इशारा किया जिससे रायडू भी गुस्से में आ गए।

रायडू भज्जी की तरफ चलकर आए और इशारों में कहा कि उनसे जो बन पड़ता था वो उन्होंने किया और भज्जी का इस तरफ उनको भला बुरा कहना ठीक नहीं। भज्जी भी जल्द समझ गए कि रायडू ने अपनी ओर से कोशिश तो पूरी की है और इसीलिए बात अगे बढ़ती इससे पहले उन्होंने रायडू को मनाने की कोशिश की। लेकिन तब तक रायडू का गुस्सा बढ़ चुका था और वे फिर से भज्जी की बातों को अनसुना करके बाउन्ड्री पर फील्डिंग करने चल पड़े।

 

Leave a comment