फुटबॉलर पेले ओलम्पिक मशाल प्रज्वलित करना चाहते हैं

फुटबॉलर पेले ओलम्पिक मशाल प्रज्वलित करना चाहते हैं

ब्राजील के फुटबॉल दिग्गज पेले ने इस साल रियो डी जेनेरियो में ओलम्पिक मशाल प्रज्वलित करने की इच्छा जताई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, माना जा रहा है कि 75 वर्षीय फुटबाल दिग्गज मार्साना स्टेडियम में पांच अगस्त को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का आगाज करेंगे। पेले ने एनबीसी टेलीविजन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, अगर ऐसा हुआ, तो मुझे अत्यधिक खुशी होगी। मेरा वहां शामिल होना शानदार होगा। हो सकता है कि मैं ब्राजील के भाग्य को वापस ले आऊं। रियो को जब 2009 में ओलम्पिक खेलों की मेजबानी का अधिकार मिला था, तो तीन बार विश्व कप जीत चुके लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ी को टेलीविजन के सामने भावुक होते देखा गया था। उन्होंने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें कुछ पुराने नियमों के कारण अपने करियर में कभी ओलम्पिक में खेलने का अवसर नहीं मिला।

पेले ने कहा, मैं ओलम्पिक में कभी नहीं खेला और ब्राजील को कभी इस खेल में स्वर्ण पदक नहीं मिला। मेरे रोने का एक कारण यह भी था कि मैं कभी ओलम्पिक का हिस्सा नहीं रहा। मैं काफी भावुक व्यक्ति हूं और इसलिए मेरी आंखों से आंसू बह निकले। उन्होंने कहा कि उनकी चिंता बस इस बात को लेकर है कि यहां ओलम्पिक खेलों का आयोजन बेहतरीन तरीके से हो।

 

Leave a comment