
संजू सैमसन (60) के बेहतरीन अर्धशतक और लेग स्पिनर अमित मिश्रा (24 रन पर दो विकेट) गुगली के कमाल से दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में शनिवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का 10 रन से बैंड बजाकर आईपीएल-9 में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली। दिल्ली ने चार विकेट पर 164 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद मुंबई की चुनौती को सात विकेट पर 154 रन पर थाम दिया। दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि चैंपियन मुंबई की छह मैचों में यह चौथी हार है। मुंबई को जीत के लिये एक बार फिर अपने कप्तान रोहित शर्मा का सहारा था जिन्होंने अब तक मुंबई की दोनों जीतों में अर्धशतक बनाये थे। रोहित ने एक बार फिर अर्धशतक बनाया लेकिन अपनी टीम को जीत की मंजिल पर नहीं ले जा सके। रोहित ने 48 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 65 रन बनाये लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर उनके रन आउट हो जाने से मुंबई की उम्मीदें टूट गयीं और टीम को दस रन से हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई के लिये कप्तान रोहित का अंतिम ओवर में रन आउट होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिये 21 रन की जरूरत थी। रोहित ने क्रिस मोरिस की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया था लेकिन तीसरी गेंद पर दूसरा रन चुराने की कोशिश में वह हार्दिक पांड्या से टकरा गये और पवन नेगी के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गये। ओपनर और कप्तान रोहित के रन आउट होने के साथ ही मुंबई की जीत की उम्मीदें भी समाप्त हो गयीं। रोहित निराशा भरे कदमों के साथ वापिस पॅवेलियन की तरफ चल दिये। मुंबई के बढ़ते कदमों पर लगाम लगाने का काम किया लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने जिन्होंने इसी मैदान पर दिल्ली के पिछले मुकाबले में चार विकेट झटके थे। इस मैच में भी उन्होंने अपनी गुगली का कमाल दिखाते हुये दो विकेट झटककर दिल्ली को मुकाबले में वापसी करा दी। मिश्रा ने पहले अपनी शानदार गुगली पर अंबाटी रायुडू (25) को बोल्ड किया और फिर खतरनाक बल्लेबाज जोस बटलर (2) को पगबाधार आउट कर दिया।
दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने अपने ही ओवर में कृणाल पांड्या (36) को रन आउट किया। कृणाल ने 17 गेंदों में चार चौके और दो छक्के उड़ाते हुये दिल्ली के लिये खतरा पैदा किया लेकिन जहीर ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुये लाजवाब थ्रो से कृणाल की पारी का अंत कर दिया। कीरोन पोलार्ड ने 18 गेंदों पर एक छक्के के सहारे 19 रन ठोके लेकिन जहीर ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पोलार्ड का विकेट लेकर दिल्ली की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया। रही सही कसर पवन नेगी ने रोहित को आखिरी ओवर में रन आउट कर पूरी कर दी। नेगी ने इस रन आउट से अपने एकमात्र ओवर में 19 रन लुटाने का दाग भी धो दिया। मिश्रा ने चार ओवर में 24 रन पर दो विकेट, मोरिस ने 27 रन पर एक विकेट और जहीर ने 30 रन पर एक विकेट लिया।
इससे पहले संजू सैमसन (60) और जेपी डुमिनी (नाबाद 49) की शानदार पारियों से दिल्ली डेयरडेविल्स ने चार विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। सैमसन ने 48 गेंदों पर 60 रन की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये। युवा बल्लेबाज सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जेपी डुमिनी के साथ चौथे विकेट के लिये 8.3 ओवर में 71 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सैमसन का विकेट 17 वें ओवर में 125 के स्कोर पर गिरा। डुमिनी ने इसके बाद अंतिम ओवरों में कुछ बेहतरीन शॉट खेलते हुये दिल्ली को 164 के स्कोर तक पहुंचा दिया। डुमिनी पारी की आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गये थे लेकिन यह नोबॉल निकली। डुमिनी 31 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। पवन नेगी ने 10 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाये।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पिछले मैच के शतकधारी ङ्क्षक्वटन डी काक ने टिम साउदी की पहली दो गेंदो पर चौके जड़ते हुये अच्छी शुरुआत की लेकिन वह दूसरे ओवर में मिशेल मैक्लेनगन का शिकार बन गये। डी काक ने नौ रन बनाये। श्रेयस अय्यर ने सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिये चार ओवर में 37 रन की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर ने 20 गेंदो पर 19 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। अय्यर को हार्दिक पांड्या ने अंबाटी रायुडू के हाथों कैच कराया। करुण नायर पांच रन बनाकर आफ स्पिनर हरभजन ङ्क्षसह का शिकार बने। नायर का कैच साउदी ने लपका। दिल्ली ने अपने तीन विकेट 54 रन तक गंवा दिये। सैमसन ने मजबूती के साथ खेलते हुये दिल्ली की पारी को संभाले रखा1 सैमसन को डुमिनी का अच्छा साथ मिला और दोनों ने दिल्ली के 100 रन 13.4 ओवर में पूरे कर दिये। सैमसन ने अपना अर्धशतक 40 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की सहायता से पूरा किया। मैकक्लेनेगन ने आखिर 17 वें ओवर में सैमसन की शानदार पारी का अंत कर दिया। सैमसन का कैच भी साउदी ने लपका। दिल्ली ने सैमसन का विकेट गिरने के बाद 3.3 ओवर में 39 रन जोड़े। मैकक्लेनेगन ने 31 रन पर दो विकेट , पांड्या ने सात रन पर एक विकेट और हरभजन ङ्क्षसह ने 24 रन पर एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 42 रन लुटाये।
Leave a comment