सलमान को गुडविल एम्बैसडर बनाये जाने पर योगेश्वर दत्त ने जताया एतराज

सलमान को गुडविल एम्बैसडर बनाये जाने पर योगेश्वर दत्त ने जताया एतराज

रियो ओलंपिक 2016 के लिए भारत की तरफ से अभिनेता सलमान खान को गुडविल एम्बैसडर बनाये जाने से भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने शनिवार को नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, Ambassador का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या? क्यूँ पागल बना रहे हो देश कि जनता को। भारतीय दल का गुडविल एम्बैसडर बनाये जाने के बाद सुपरस्टार सलमान खान ने कहा, खेलों के लिए उनसे जो भी हो पाएगा वह जरूर करेंगे। उन्होंने कहा- देश में क्रिकेट को छोड़कर बाकी सभी खेलों को नजरअंदाज किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह रियो ओलंपिक की शुरुआत में जाने की भी कोशिश करेंगे। सलमान ने गुडविल एंबैसडर के तौर पर खिलाड़ियों को दिए अपने संदेश में कहा, कुछ ना कुछ लेकर आओ यार। 

Leave a comment