
आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद आज IPL में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य विजयी अभियान को बरकरार रखना होगा। लगातार 2 मैच गंवाने के बाद हैदराबाद ने वापसी करते हुए पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। उसने अपने पिछले 2 मैचों में मुंबई इंडियन्स और गुजरात लायंस को हराया। युवराज सिंह, आशीष नेहरा और केन विलियमसन जैसे मुख्य खिलाड़ियों की चोट के बावजूद हैदराबाद की टीम ने अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है। कप्तान डेविड वॉर्नर इस समय अच्छा खेल रहे हैं गुजरात के खिलाफ 48 गेंद में नाबाद 74 रन बनाए जबकि मुंबई के खिलाफ नाबाद 90 रन की पारी खेली। वहीँ शिखर धवन ने भी गुजरात के खिलाफ वापसी करते हुए नाबाद 53 रन की पारी खेली। टीम के पास इसके अलावा मोइजेस हेनरिक्स, इयोन मोर्गन और विकेटकीपर नमन ओझा जैसे बल्लेबाज है। वहीँ अगर गेंदबाजी की बात करें तो नेहरा की गैरमौजूदगी के बावजूद हैदराबाद के गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी थी। टीम के पास इसके अलावा बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, दीपक हुड्डा और बिपुल शर्मा जैसे युवा गेंदबाज भी है।
दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब अब तक 4 मैचों में सिर्फ एक जीत ही दर्ज कर सकी है और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है। पंजाब की बल्लेबाजी में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मनन वोहरा और मुरली विजय की सलामी जोड़ी के अलावा अन्य बल्लेबाजी प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। अगर टीम को आज का मैच जीतना है तो कप्तान डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम के गेंदबाजी आक्रमण में मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, अक्षर पटेल और अन्य गेंदबाज शामिल हैं और इनके लिए वार्नर और उनके साथियों को रोकना आसान नहीं होगा। मैच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा।
Leave a comment