
टीम इंडिया और गुजरात लॉयंस के स्टार ऑलराउंडर सर रविंद्र जडेजा आज गुजरात की इंजीनियर रीवा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। समारोह का आयोजन राजकोट के सीजंस होटल में होगा। जडेजा और रीवा की सगाई फरवरी में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी राजपूत परंपरा से होगी। इसके बाद रीवा को लेकर जडेजा अपने पुश्तैनी गांव जाएंगे। जहां एक भव्य आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। इस हाईप्रोफाइल शादी में क्रिकेटर्स समेत कई दिग्गजों के भी शामिल होने की संभावना है।
इससे पहले शनिवार को गुजरात लॉयंस के मालिक केशव बंसल ने एक शानदार बैचलर्स पार्टी का भी आयोजन किया था, जिसमें जड़ेजा के कई करीबी दोस्तों ने शिरकत की। वैवाहिक कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते जडेजा ने शनिवार को गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लिया। गुजरात का अगला मैच 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होना है, जिसमें उनके खेलने को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। रीवा सोलंकी और जडेजा की बहन नयना दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा अपने परिवार की इच्छा के मुताबिक इंटरकास्ट मैरिज नहीं चाहते थे। ऐसे में जब नयना ने उन्हें रीवा की फोटो दिखाई तो उन्हें पहली ही नजर में प्यार हो गया।
Leave a comment