
25वें अज़लान शाह कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-0 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। अब तक इस टूर्नामेंट में अनबिटेन रहे कंगारुओं ने ख़िताबी भिड़ंत में कमाल का खेल दिखाया, शुरू से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर हावी रही। पहले पंद्राह मिनट में दोनों ही टीमों ने कोई गोल नहीं किया था, ऑस्ट्रेलियाई टीम 9वें मिनट में गोल के क़रीब तो आई थी लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति को भेद पाने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से पहला गोल थॉमस क्रेग ने किया।
हाफ़ टाइम तक भारत 0-1 से पीछे था और उम्मीद थी कि सेकंड हाफ़ में भारत वापसी करेगा। भारत की तरफ़ से कोशिशें शानदार हुईं लेकिन गोल में तब्दील न हो सकीं। 35वें मिनट ने क्रेग ने एक और गोल करते हुए बढ़त को 2-0 कर दिया और यहां से भारतीय हॉकी टीम की उम्मीदों को झटका लगा। 42वें मिनट में मैथ्यू गोहड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा गोल करते हुए भारत को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया था। मैच ख़त्म होने से बस तीन मिनट पहले मैथ्यू ने अपना दूसरा और टीम का चौथा गोल कर जीत को औपचारिकता बना दिया। हूटर बजने के साथ ही भारत 0-4 से इस मुक़ाबले को हार गया था, और ऑस्ट्रेलिया बन गया 25वें सुल्तान अज़लान शाह का का चैंपियन।
Leave a comment