केकेआर के सैलाब में बहा सनराइजर्स हैदराबाद

केकेआर के सैलाब में बहा सनराइजर्स हैदराबाद

तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोर्नी मोर्कल की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान गौतम गंभीर के नाबाद 90 रन की बदौलत से कोलकाता नाइटराडर्स ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 गेंद रहते आठ विकेट से हराकर जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने इयोन मोर्गन (51) के अर्धशतक और नमन ओझा के 37 रन की बदौलत सात विकेट पर 142 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर इस स्कोर का बचाव नहीं कर सकी और इस सत्र में पहली जीत दर्ज करने से महरूम रह गई।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 142 रन बनाकर पिछले मैच में मिली हार के बाद लय में वापसी की। गंभीर और उथप्पा ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 92 रन जोडक़र जीत की नींव रख दी। हैदराबाद के आशीष रेड्डी ने उथप्पा को पगबाधा आउट किया जिन्होंने 34 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 38 रन बनाए। वही गंभीर ने आक्रामक खेलना जारी रखा और उन्होंने 60 गेंद में 13 चौके और एक छक्के से नाबाद 90 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

 

Leave a comment