
सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें आज यहां अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में सुधरा हुआ प्रदर्शन कर सत्र की पहली जीत पर लगी हैं जबकि विपक्षी टीम भी इंडियन प्रीमियर लीग में विजयी लय में लौटने के लिए प्रतिबद्ध होगी। सनराइजर्स हैदराबाद को अपने शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से 45 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसमें आरसीबी के विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शेन वाटसन ने बल्ले से धमाल कर दिया था। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ जीत सनराइजर्स के अभियान को फिर से पटरी पर लाने में अहम साबित होगी। दो बार की चैंपियन केकेआर जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत करने के बाद अपना पिछला मैच गंवा बैठी थी। पिछले साल हैदराबाद की टीम अंतिम चार में जगह नहीं बना सकी थी और यह मुकाबला उनके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि 2012 और 2014 की विजेता केकेआर टूर्नामेंट की मजबूत टीमों में से एक है। हालांकि केकेआर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था।
केकेआर अगर अपने रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को अंतिम एकादश में शामिल करती है तो निश्चित रुप से उनका मनोबल बढेगा जिन्हें पिछले मैच में आराम दिया गया था क्योंकि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद लंबी यात्रा करके यहां लौटे थे। नारायण चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग के साथ शानदार संयोजन होंगे। नारायण की अनुपस्थिति में हॉग और आंद्रे रसेल ने अपनी पैनी गेंदबाजी से दिल्ली डेयरडेविल्स को 100 रन से भी कम के स्कोर पर समेट दिया था।
शाहरुख खान की टीम में कुछ शानदार बल्लेबाज भी शामिल हैं, जिसमें रोबिन उथप्पा, कप्तान गौतम गंभीर, रसेल और मनीष पांडे मौजूद है। सनराइजर्स के पास भी मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और कप्तान डेविड वार्नर, शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स, केन विलियम्सन और युवराज सिंह के रुप में मैच विजेता मौजूद है। यह देखना होगा कि हाल में विश्व टी20 में चोटिल होने वाले युवराज कल के मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नही। धवन और विलियम्सन के रुप में शीर्ष क्रम बल्लेबाजों की फार्म भी उनके लिए चिंता का विषय है लेकिन वे इन सभी बाधाओं के बावजूद जीत दर्ज करना चाहेंगे।
सनराइजर्स के पास आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, कर्ण शर्मा और खरीदे गये नये क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान जैसे युवा गेंदबाज मौजूद है। इसे देखते हुए टीम के पास अपार प्रतिभायें हैं, टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी हाल में कहा था कि अगर वे अपनी क्षमता के मुताबिक खेलें तो टूर्नामेंट में शीर्ष तक पहुंच सकते है। लक्ष्मण ने कहा, हमारी टीम के पास अपार प्रतिभाएं मौजूद हैं, अगर हम अपनी क्षमता के अनुरुप खेलें तो हम अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं जो आईपीएल जीतना है। मैच दोपहर में शुरु होगा तो खिलाडियों को शहर की तेज धूप का भी सामना करना होगा, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा।
टीमें इस प्रकार हैं: कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), पीयूष चावला, जान हेस्टिंग्स, ब्रैड हॉग, जेसन होल्डर, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, क्रिस लिन, मनन शर्मा, मोर्नी मोर्कल, कोलिन मुनरो, सुनील नारायण, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, अंकित राजपूत, आंद्रे रसेल, राजगोपाल सतीश, शकिबुल हसन, जयदेव उनादकट, रोबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव और उमेश यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, कर्ण शर्मा, बरिंदर सरन, टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलिम्सन और युवराज सिंह।
Leave a comment