
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नौ की नई टीम गुजरात लायंस ने टी-20 लीग में धमाकेदार एंट्री की है और फिलहाल टीम विजयी रथ पर सवार है और उम्मीद है कि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शनिवार को उसी के मैदान पर उलटफेर कर वह जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। आईपीएल टूर्नामेंट का चेहरा बन चुके और शीर्ष स्कोरर सुरेश रैना की कप्तानी में गुजरात की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है और उसने अपने पिछले दोनों मैच जीते है। पहले मैच में गुजरात ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से तो दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली पुणे जाइंट्स को सात विकेट से पराजित किया था। वह अंकतालिका में फिलहाल शीर्ष पर चल रही है और उसका लक्ष्य मुंबई को हराकर जीत की लय को बनाये रखना है। दूसरी ओर मुंबई की टीम ने पहला मैच पुणे के हाथों नौ विकेट के बड़े अंतर से गंवाया था लेकिन बेहतरीन बल्लेबाजों और गेंदबाजों से सजी इस टीम ने अगले ही मैच में वापसी करते हुए कोलकाता को हरा दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में दो बार चैंपियन बनी मुंबई की टीम का इरादा भी अपने घर में विजयी लय को बरकरार रखने का रहेगा और निश्चित ही इस मैच में बराबरी की टक्कर देखने को मिलेगी।
गुजरात के कप्तान रैना के अलावा आरोन फिंच, ब्रैंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक इसके बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा है। ओपनर फिंच इस समय जबरदस्त फार्म में हैं और पिछले दोनों ही मैचों में अर्धशतक ठोक चुके है। पुणे के खिलाफ वह 50 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मैन आफ द मैच रहे थे और मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के मामले में एक बार फिर फिंच पर निगाहें होंगी।
Leave a comment